1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती का यूपी सरकार पर हमला, कहा-बात-बात पर एनएसए जैसी गंभीर धाराएं लगाकर लोगों को किया जा रहा परेशान

मायावती का यूपी सरकार पर हमला, कहा-बात-बात पर एनएसए जैसी गंभीर धाराएं लगाकर लोगों को किया जा रहा परेशान

बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व पंजाब स्टेट पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो ने आागमी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की। साथ ही पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व पंजाब स्टेट पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो ने आागमी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की। साथ ही पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में कहा​ कि, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा के दृढ संकल्प के साथ बीएसपी व इसके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट को मजबूत करने का आह्वान किया।

पढ़ें :- Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा

उन्होंने कहा कि, विरोधी शक्तियों द्वारा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि सभी प्रकार के हथकण्डों को इस्तेमाल करके इसे हर प्रकार का आघात पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा का आमचुनाव कराकर लोकतंत्र की यथाशीघ्र बहाली की जाए। इससे लोगों में नया विश्वास तथा सरकार की समझा व दावे को बल मिलेगा। साथ ही पंजाब के कार्यकर्ताओं को भी कई ​दिशा निर्देश दिए।

यूपी सरकार पर भी बोला हमला
मायावती (Mayawati)  ने यूपी की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बात-बात पर एनएसए जैसी गंभीर धाराओं में लोगों की गिरफ्तारी व परिवारों का उत्पीड़न दमन का नया सरकारी फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि, अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मामले में अपनी विफलताओं पर पर्दा डाला जा सके, यह घोर अनुचित। साथ ही कहा कि, मामूली बात पर व गैर-जरूरी होने के बावजूद भी लोगों की गिरफ्तारी कर लिए जाने आदि की गलत सरकारी नीतियों से पूरे प्रदेश में भय व आतंक का माहौल है, जबकि सत्ताधारी पार्टी से अपने आपको जोड़ने वाले आपराधिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं तो ऐसे में अपराध नियंत्रण व कानून का राज कैसे संभव है? कानून का खौफ सभी अपराधियों में जरूर होना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...