1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Meta Layoff: मेटा एक बार ​फिर बड़े पैमाने पर करेगा छटनी, 10 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Meta Layoff: मेटा एक बार ​फिर बड़े पैमाने पर करेगा छटनी, 10 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने इस बार 10 हजार कर्मचारियों को बाहर करेगी। कंपनी की तरफ से खुद इसकी जानकारी दी गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Meta Layoff: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने इस बार 10 हजार कर्मचारियों को बाहर करेगी। कंपनी की तरफ से खुद इसकी जानकारी दी गयी है।

पढ़ें :- मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा-’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवाहवाई

इससे पहले भी कंपनी ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। मेटा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि हम अपनी टीम में से लगभग 10,000 कर्मियों में कटौती कर सकते हैं और साथ ही लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन भर्तियों को भी बंद किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने चार महीने पहले 11 हजार कर्मचारियों को बाहर किया था।

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी में बड़ी छंटनी की ओर इशारा किया है। जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक मैसेज में कहा, हम अपनी टीम में से लगभग 10,000 कर्मियों में कटौती करने और लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन भर्तियों को भी बंद करने की उम्मीद करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...