1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. मिक्स साग की पकौड़ी बनाने की विधि, सभी को आएगा पसन्द

मिक्स साग की पकौड़ी बनाने की विधि, सभी को आएगा पसन्द

जैसा कि हम लोग जानते हैं| कि हरी साग में प्रोटिन काफी मात्रा में पाया जाता है|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

जैसा कि हम लोग जानते हैं| कि हरी साग में प्रोटिन काफी मात्रा में पाया जाता है| लेकिन बच्चे इसको खाना पसन्द नही करते हैं| लेकिन आप हम आपको बताएंगे मिक्स साग की पकौड़ी बनाने की विधि के बारे में जो बेहद ही आसान है और झटपट आप इसको बना सकते हैं

पढ़ें :- How to Make Gujiya: होली के त्यौहार में रंग बिरंगे कलर के साथ मेहमानोंं को परोसे अपने हाथों से बनी गुजिया की मिठास

सामग्री
मिक्स साग
प्याज
मिर्च
जीरा
काली मिर्च
लहसुन
नमक स्वाद अनुसार
हल्दी

बनाने की विधि

सबसे पहले हम मिक्स साग को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेते हैं उसको हम अच्छे से पानी में धूल लेते हैं सर इसमें हम बेसन डालते हैं अगर चावल का आटा हमारे पास उपस्थित है तो उसमें हम थोड़ा सा चावल का आटा भी डालते हैं फिर बारीक कटा हुआ लहसुन बारीक कटी हुई हरी मिर्च और बारीक कटा हुआ प्याज हल्दी नमक और जीरा और काली मिर्च पाउडर इसमें डालते हैं और इसको अच्छे से मैंस करते हैं फिर एक कढ़ाई लेते हैं और उसको फ्लेम पर चढ़ा देते हैं और उसमें तेल डाल देते हैं तीन जब दम गर्म हो जाए तो हम पाल के छोटे-छोटे गोली बनाकर तेल में डालते हैं अब हमारा गरमा गरम पकौड़े तैयार है यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और बनाने में भी बेहद आसान होता है|

पढ़ें :- Ramadan Special: रमजान के पावन माह में इफ्तारी के लिए इस तरह बनाएं दही फुल्की
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...