HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Mexico Cyclone ‘Otis’ : चक्रवात ‘ओटिस’ से मरने वालों की संख्या 48 हुई,  लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी

Mexico Cyclone ‘Otis’ : चक्रवात ‘ओटिस’ से मरने वालों की संख्या 48 हुई,  लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी

मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तटीय क्षेत्र में चक्रवात 'ओटिस' के प्रभाव के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mexico Cyclone ‘Otis’: मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तटीय क्षेत्र में चक्रवात ‘ओटिस’ के प्रभाव के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चक्रवात ‘ओटिस’ बुधवार तड़के 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तट पर पहुंचा था। इस प्राकृतिक आपदा में अधिकतर की जान अकापुल्को में गई। खबरों के अनुसार, गुएरेरो राज्य के गवर्नर ने इससे पहले लापता लोगों की संख्या 10 बताई थी जो बढ़कर अब 36 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को मृतक संख्या 39 बताई थी जिसके बाद इसमें फिर से इजाफा हुआ है। मृतकों में से 43 अकापुल्को शहर से और पांच पास के कोयुका दे बिनेतेज शहर से हैं।

पढ़ें :- Hyundai Motor India: भारत से इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने का अवसर टटोलेगी हुंदै मोटर , नये वाहन लॉन्च करने की है योजना

अकापुल्को में परिजनों ने रविवार को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार किया। वहीं सरकारी कर्मचारी और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने चक्रवात के कारण सड़कों पर जमा मलबे और गंदगी को साफ किया।

राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने शनिवार को कहा कि उनके विरोधी उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए मृतकों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सैकड़ों परिवार अब भी अपने प्रियजनों के संदेश का इंतजार कर रहे हैं और मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...