मुंबई। मशहूर कार निर्माता कंपनी मोरिस गैरेज (MG) ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपनी बेहतरीन एसयूवी एमजी हेक्टर को लॉन्च किया। लॉन्च होने के कुछ ही दिनों में इस एसयूवी की 12 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। यही नहीं कंपनी ने एमजी हेक्टर की डिलीवरी भी शुरू हो कर दी है। एमजी हेक्टर की बुकिंग अधिक होने की वजह से इस एसयूवी का वेटिंड पीरियड भी बढ़ गया है और जो इसके खरीदार हैं उन्हें इसकी सवारी करने के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा।
केरल के एक डीलर ने मात्र 1 दिन में 30 हेक्टर की डिलीवरी की। ऐसे में हेक्टर इस सेगमेंट में एक दिन में इतनी बिकने वाली पहली गाड़ी का रिकॉर्ड बनाया है। जहां कंपनी इस एसयूवी का उत्पादन 2 हजार यूनिट प्रति माह कर रही है, वहीं इसकी बुकिंग उम्मीद से ज्यादा हो रही है। बता दें कि भारत में एमजी हेक्टर की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है।
फीचर्स