सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में रहने वाली एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) की सबसे मशहूर स्टार मिया खलीफा (Porn Star Mia Khalifa) ने हाल में एडल्ट मूवी इंडस्ट्री में परिवर्तन लाने की पैरवी की है।
मुंबई: सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में रहने वाली एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) की सबसे मशहूर स्टार मिया खलीफा (Porn Star Mia Khalifa) ने हाल में एडल्ट मूवी इंडस्ट्री में परिवर्तन लाने की पैरवी की है।
आपको बता दें, हाई लो विथ एमराटा (HighLow With Emrata) नाम से हुए एप्पल पॉडकास्ट पर बात करते हुए मिया खलीफा ने कहा है कि ये दुनिया का सबसे पुराना धंधा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर इस उद्योग में आने के लिए उम्र कितनी होने वाली है।
मिया खलीफा के हिजाब पहनने की वजह से जहां उनका विश्व भर में विरोध भी होने लगी है। वहीं उनके इस कारनामे से वह तेजी से मशहूर भी हो गई थी। आज अपने ऐसे ही अनुभवों को लेकर वह कहती हैं कि वह पॉर्न के बिजनेस की विशेषज्ञ बन चुकी है।
मिया ने इस बारें में बोला था कि, “मुझे लगता है कि एक एडल्ट कंटेंट बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी के लिए कम से कम 21 वर्ष की आयु बढ़ा दी जानी चाहिए। यदि आप सेक्स वर्क उद्योग में प्रवेश करना चाह रहे है, तो हर तरह से इसे 18 साल के उपरांत करें। यह कानूनी उम्र है, इसे कभी भी चैलेंज नहीं किया जाएगा।”
मिया ने एडल्ट जगत को दुनिया का सबसे पुराना धंधा बताया और बोला कि इस पर जितना प्रतिबंध लगेगा लोग उतना ही उन प्रतिबंधों से बचने के उपाय खोज निकालने वाले है। इसे इंडस्ट्री को रेगुलेट करने की जरूरत है। इस पर प्रतिबंध लगाने की नहीं।