नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया। हालांकि एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट समय रहते ही कूदकर अपनी जान बचा ली और अब दोनों पूरी तरफ सुरक्षित हैं। प्लेन अपनी रूटीन गश्त पर था फिलहाल अब कर्नल रैंक के एक अधिकारी को इस हादसे की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान में एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वॉड्रन लीडर बैठे थे। इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना है, बता दें कि वायुसेना का मिग-21 ही विंग कमांडर अभिनंदन भी उड़ा रहे थे, जब वह क्रैश हो गया था। इसके बाद मार्च में राजस्थान के बीकानेर में भी एक मिग-21 क्रैश हो गया था।