लखनऊ। एक तरफ तो प्रदेश सरकार दावा करती है कि प्रदेश में अपराधी खौफजदा हैं, वहीं दूसरी तरफ बदमाश आए दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसकी बानगी बुधवार को राजधानी लखनऊ के एपी सेन रोड पर देखने को मिली। यहां बाइक सवार बदमाशों ने लोको कर्मी शहनवाज पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने घायल को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि वजीरगंज गौस नगर निवासी शहनवाज सोमवार सुबह ड्यूटी पर जा रहा था। वो एपीसेन रोड स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस के पास पहुंचा ही था कि पीछे से पहुंचे बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। सीने और पेट में गोली लगने से लोको कर्मी खून से लथपथ हो गया।
इस मामले में सीओ हजरतगंज अभय मिश्र ने बताया कि शहनवाज का उसके चाचा के परिवार से जमीन के हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है। शुरुआती जांच में परिवार वाले भी रिश्तेदारों पर ही भाड़े के बदमाशों से फायरिंग करवाने की बात कह रहे हैं।