बॉलीवुड स्टार एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) स्टारर मिस्टर मम्मी का गाना 'पापाजी पेट से' (Papaji Pet Se) रिजीज हो गया है।
Mister Mummy’s first song released: बॉलीवुड स्टार एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) स्टारर मिस्टर मम्मी का गाना ‘पापाजी पेट से’ (Papaji Pet Se) रिजीज हो गया है।
गाना पापाजी पेट से स्नेहा खानवलकर द्वारा कंपोज़ किया गया है, जबकि इसे अमित गुप्ता और स्नेहा खानवलकर ने गाया है। टी सीरीज (T series) द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगे।
शाद अली द्वारा निर्देशित ‘मिस्टर मम्मी’ टी-सीरीज, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी सोच बच्चे की बात आने पर एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।