1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने सांसद खेल स्पर्धा का किया शुभारंभ

विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने सांसद खेल स्पर्धा का किया शुभारंभ

सांसद खेल स्पर्धा के तहत आज शुक्रवार को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला स्थित महंत बाबा अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

महराजगंज(पर्दाफाश) सांसद खेल स्पर्धा के तहत आज शुक्रवार को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला स्थित महंत बाबा अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

पढ़ें :- यूपी में आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, इन आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान

इसके उपरांत उन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को खेल के लिए शपथ दिलाया और प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इसके पहले विधायक नौतनवा का विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया। साथ ही विधायक नौतनवा का ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने फूल माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया।

सांसद खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे। जबकि कार्यक्रम अध्यक्षता नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गांव ,जनपद ,प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। प्रदेश में हर युवा के मन में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इस विश्वास के साथ इस खेल का आयोजन किया गया है.

इस मौके पर भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी,अखिलेश त्रिपाठी,सुधाकर जायसवाल,भाजपा नेता प्रदीप सिंह,बबलू सिंह, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह, व्यापारी नेता बबलू सिंह, जितेंद्र जायसवाल, अजय अग्रहरी, कन्हैया लाल साहू, प्रेम जायसवाल,नरेंद्र तिवारी,विशुन देव चौरसिया,रामानंद रौनियार, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, उमेश जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा आनंद कुमार मिश्रा, सोनू वर्मा,राहुल गौड़, सीताराम लोहिया, हरिशंकर जायसवाल, बृजेन्द्र श्रीवास्तव,आनंद मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- Amausi Airport :21 अप्रैल से घरेलू फ्लाइटें नए टर्मिनल से भरेंगी उड़ान, तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...