1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mlc election: सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद के लिए दिया टिकट, 7 जून को करेंगे नामांकन

Mlc election: सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद के लिए दिया टिकट, 7 जून को करेंगे नामांकन

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का विधान परिषद (Legislative Assembly) में जाना तय हो गया है। सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय कर दिया है। उन्होंने पर्चाद भी खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि 7 जून को स्वामी प्रसाद नामांकन करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का विधान परिषद (Legislative Assembly) में जाना तय हो गया है। सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय कर दिया है। उन्होंने पर्चाद भी खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि 7 जून को स्वामी प्रसाद नामांकन करेंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

दरअसल, 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना तय है। सपा की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य और सोबरन सिंह यादव का विधान परिषद जाना लगभग तय हो गया है।

बता दें कि, सोबरन सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए सीट छोड़ी थी। अब सपा उनको विधान परिषद भेजकर उनका धन्‍यवाद करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी कुल 4 लोगों को विधान परिषद भेज सकती है। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा से अरविंद राजभर विधान परिषद जा सकते हैं।

यूपी की विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है। वहीं, 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वहीं, 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना की जाएगी।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...