सभी देवताओं में सबसे पहले श्री गणेश जी की पूजा की जाती है। श्री गणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। बुधवार का दिन श्री गणेश भगवान को समर्पित है।
sri ganeshaya namah: सभी देवताओं में सबसे पहले श्री गणेश जी की पूजा की जाती है। श्री गणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। बुधवार का दिन श्री गणेश भगवान को समर्पित है। इस दिन इनकी आराधना करने से समस्त विघ्नों का नाश होता है, घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।श्री गणेश विघ्न विनाशक है. श्री गणेश जी बुद्धि के देवता है, इनका उपवास रखने से मनोकामना की पूर्ति के साथ साथ बुद्धि का विकास व कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है।
गणेशजी के महामंत्र
‘ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।’
गणेश गायत्री मंत्र
‘ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।’
“जो सुमिरत सिधि होइ,गननायक करिबर बदन।
करउ अनुग्रह सोई,बुद्धि रासि सुभ गुन सदन ।।”