1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 7th Pay Commission : होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतने फीसदी हो सकता है इजाफा

7th Pay Commission : होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतने फीसदी हो सकता है इजाफा

7th Pay Commission : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) होली (Holi) से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी दे सकती है। केंद्र सरकार (Central Government) अपने एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा सकती है। सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। इस आशय के लिए तयशुदा फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में पूरे 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

7th Pay Commission : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) होली (Holi) से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी दे सकती है। केंद्र सरकार (Central Government) अपने एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा सकती है। सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। इस आशय के लिए तयशुदा फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में पूरे 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।

पढ़ें :- +92 से आने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आप भी पढ़ लें ये खबर

साल में दो बार संशोधित होता है महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार (Central Government)  के जरिए महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस और डियरनेस रिलीफ यानी महंगाई राहत में हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोत्तरी करने का नियम चल रहा है। मौजूदा महंगाई भत्ते में सरकार 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए सीधा 4 फीसदी तक बढ़ जाएगा।

42 फीसदी हो जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!

केंद्र सरकार (Central Government)  अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को मौजूदा के 38 फीसदी से चार फीसदी अंक बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है। इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance)  की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो (Labor Bureau) द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय (Labor Bureau Ministry of Labor) का अंग है।

पढ़ें :- मनरेगा की मजदूरी सात रुपये बढ़ी, राहुल गांधी लिखा- कहीं पीएम मोदी ये न पूछ लें आप इतनी बड़ी धनराशि का क्या कीजिएगा?

1 जनवरी 2023 से लागू होगा नया डीए

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा (Shiv Gopal Mishra, general secretary of All India Railwaymen’s Federation) ने कहा कि दिसंबर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी 4.23 फीसदी बैठती है, लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए (DA) में चार फीसदी अंक की वृद्धि हो सकती है। इसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग डीए (DA) में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा। इसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet)के समक्ष रखा जाएगा। महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...