1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फोन ‘जासूसी कांड’ करवाकर मोदी सरकार ने किया लोकतांत्रिक अपराध : अखिलेश यादव

फोन ‘जासूसी कांड’ करवाकर मोदी सरकार ने किया लोकतांत्रिक अपराध : अखिलेश यादव

पेगासस स्पाईवेयर के ‘जासूसी कांड’ को लेकर भारत समेत दुनिया के कई देशों में बवाल जारी है। इसके साथ ही यूपी की सियासत भी गर्म हो गई है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बड़ा बयान दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेगासस स्पाईवेयर के ‘जासूसी कांड’ को लेकर भारत समेत दुनिया के कई देशों में बवाल जारी है। इसके साथ ही यूपी की सियासत भी गर्म हो गई है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है। अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है। अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है।

पढ़ें :- फरेंदा:डीआरएम को दुकानदारों ने सुनाई पीड़ा,सौंपा मांग पत्र

पढ़ें :- बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज, आंवला से आबिद अली का नामांकन जांच में वैध निकला

अखिलेश यादव ने फोन जासूसी को लोकतांत्रिक अपराध करार दिया है। जबकि कांग्रेस, बसपा और सपा समेत देश की तमाम पार्टियों मोदी सरकार पर जमकर हमला कर रही हैं। वहीं भाजपा भी इस मामले में विपक्ष पर जमकर पलटवार करते हुए नसीहत बड़ी दे रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...