1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना महामारी से जंग में मोदी सरकार हुई फेल : नवाब मलिक

कोरोना महामारी से जंग में मोदी सरकार हुई फेल : नवाब मलिक

महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। साथ ही असहाय हो चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। साथ ही असहाय हो चुकी है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

श्री मलिक ने दावा किया कि रोजाना पूरे देश से चार लाख से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक कि हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट को कोरोना की स्थिति पर आदेश जारी कर केंद्र सरकार को उसकी जिम्मेदारी से अवगत कराना पड़ा है।

राकांपा ने कहा कि यह सच्चाई है कि राज्यों को ऑक्सीजन कोटे के हिसाब से नहीं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र को उसके कोटे का 50 टैंक नहीं मिल पर रहा है जो कर्नाटक प्लांट से मुहैया कराया जाता है।

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार की भूमिका केवल भाषण देने व घोषणायें करने व समय बर्बाद करने तक रह गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास न तो पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, न तो समय पर रेमडेसिविर की आपूर्ति मिलती है। टीकाकरण कार्यक्रम ठप हो गया है जिसमें साढ़े चार लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की पहली खुराक मिली है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...