1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Shastra : जेब से गिर जाएं रुपए तो इसका मतलब आपको जल्द धन की प्राप्ति होने वाली है

Vastu Shastra : जेब से गिर जाएं रुपए तो इसका मतलब आपको जल्द धन की प्राप्ति होने वाली है

Vastu Shastra :  अक्सर जब हमारे रुपये जेब से निकालते वक्त या गिनते वक्त जमीन पर गिर जाते हैं। तो कुछ लोग इसे बहुत ही अपशकुन समझते हैं। लोग इसे आर्थिक तंगी के संकेत से जोड़कर देखते हैं, लेकिन क्या वाकई हाथ से रुपयों का गिरना चिंता की बात है? क्या सच में हाथ से पैसे गिरने से कंगाली आती है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Vastu Shastra :  अक्सर जब हमारे रुपये जेब से निकालते वक्त या गिनते वक्त जमीन पर गिर जाते हैं। तो कुछ लोग इसे बहुत ही अपशकुन (Bad Luck)समझते हैं। लोग इसे आर्थिक तंगी के संकेत से जोड़कर देखते हैं, लेकिन क्या वाकई हाथ से रुपयों का गिरना चिंता की बात है? क्या सच में हाथ से पैसे गिरने(Money drop from hand) से कंगाली आती है?

पढ़ें :- Chaitra Purnima 2024 : हिंदू नववर्ष का पहला महत्वपूर्ण त्यौहार है चैत्र पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आइए जानते हैं इस बारे में वास्तु (vastu) के जानकारों का क्या कहना है? वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हाथ से पैसे गिरने का नतीजा अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं। यानी हाथ से पैसे गिरना हर बार इंसान के लिए चिंताजनक नहीं होता है। अगर घर से बाहर निकलते वक्त आपके हाथ से अचानक पैसे गिर जाए या कपड़ों की जेब से रुपए नीचे गिर जाएं तो यह एक शुभ संकेत (Good Luck) है।

इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही धन की प्राप्ति होने वाली है। आर्थिक मोर्चे पर आपको कोई बड़ा लाभ होने वाला है। यदि आप किसी व्यक्ति से लेन-देन कर रहे हैं और उस वक्त रुपये जमीन पर गिर जाए तो इसे एक शुभ संकेत (Good Luck)  समझना चाहिए। ऐसे रुपयों को हमेशा संभालकर रखना चाहिए । इससे ना सिर्फ घर में धन की बरकत होती है, बल्कि कर्ज या उधार में दिया रुपया भी वापस मिलता है।

यदि आपके हाथ से सुबह-सुबह रुपये-पैसे गिर जाएं तो यह भी एक बेहद शुभ संकेत होता है। इसका मतलब ये है कि आपको बहुत जल्द कहीं से पैसा मिलने वाला है। जमीन पर सुबह-सुबह हाथ से गिरे पैसों को हमेशा तिजोरी या पर्स में संभालकर रखना चाहिए। जमीन पर पैसे गिरना कब होता है अशुभ? पैसा जब हाथ से जाने-अनजाने में गिरता है तो हमेशा शुभ संकेत देता है, लेकिन जब आप इन पैसों को छोटी रकम समझकर नहीं उठाते या फेंकते हैं तो इनका निरादर होता है। ऐसी स्थिति में इंसान को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

पढ़ें :- Ravi Pradosh Vrat 2024: रवि प्रदोष व्रत पर बन रहा है अत्यंत शुभ योग , करें भगवान शिव की उपासना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...