1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Money Laundering Case: दिल्ली नहीं आ सकती, कोलकाता में ही की जाए पूछताछ, ईडी के समन पर बोलीं अभिषेक बनर्जी की पत्नी

Money Laundering Case: दिल्ली नहीं आ सकती, कोलकाता में ही की जाए पूछताछ, ईडी के समन पर बोलीं अभिषेक बनर्जी की पत्नी

Money Laundering Case: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा (rujira) ने ईडी (ED) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली नहीं आ सकती हैं। साथ ही कहा कि ईडी को जो पूछताछ करनी हो उनके कोलकाता आवास पर किया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Money Laundering Case: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा (rujira) ने ईडी (ED) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली नहीं आ सकती हैं। साथ ही कहा कि ईडी को जो पूछताछ करनी हो उनके कोलकाता आवास पर किया जाए।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

रुजिरा बनर्जी (rujira) ने कहा कि कोरोना के समय वह दिल्ली नहीं आ सकती हैं, उनके दो छोटे बच्चे हैं। लिहाजा, उन्होंने कहा कि उनसे कोलकाता (Kolkata) में ही पूछताछ की जाए। बता दें कि, कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के कथित आरोपों में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी (rujira) को ईडी (ED) की ओर से समन जारी किया गया था।

रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) को बुधवार यानी आज दिल्ली स्थिति ED कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होना था। जबकि, अभिषेक बनर्जी को 6 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होना है। हालांकि, ईडी के समन के बाद रुजिरा ने दिल्ली जाने से मना कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...