1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडिज को राहत, अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी

Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडिज को राहत, अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी

Money Laundering Case : सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से संबंधित मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को राहत दे दी है। अदालत ने जैकलीन की अंतरिम सुरक्षा 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। जैकलीन अपने वकीलों के साथ शनिवार दोपहर दो बजे कोर्ट पहुंची थीं। पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Money Laundering Case : सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से संबंधित मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को राहत दे दी है। अदालत ने जैकलीन की अंतरिम सुरक्षा 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। जैकलीन अपने वकीलों के साथ शनिवार दोपहर दो बजे कोर्ट पहुंची थीं। पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

पढ़ें :- फिल्म 'द फैमिली स्टार' का ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर की जोड़ी लगी बेहद चटपटी

मामले में 10 नवंबर को नियमित जमानत और अन्य लंबित आवेदनों पर सुनवाई होनी है। इस दौरान कोर्ट ने ईडी (ED)  को चार्जशीट और सभी पक्षों से अन्य प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)  की नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आज सुनवाई हुई थी। पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने 26 सितंबर को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में 50,000 रुपये के जमानत बांड पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को अंतरिम जमानत दे दी थी।

सुकेश ने जैकलीन को महंगी कार और महंगे गिफ्ट दिए थे। उसने अभिनेत्री के परिवार को भी कारें गिफ्ट की थीं। पिंकी ने जैकलीन की सुकेश जान पहचान कराई थी। वह पूरी तरह दोनों के झांसे में आ गई थी और शादी करने का भी मन बना लिया था।

सुकेश जेल में मॉडलों से मिलता था 

पढ़ें :- अदिति राव हैदरी की शादी की खबर निकली झूठी, 1 पोस्ट ने मचा दी सनसनी

मुंबई की रहने वाली पिंकी ईरानी को सुकेश ने अपना एजेंट बनाकर उसके जरिए मन माफिक माडलिंग करने वाली युवतियों को भी जेल में बुलाकर कमरे में मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उसने सभी को उन्हें महंगे गिफ्ट भी दिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...