1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Money laundering: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, सीतापुर जेल में ED ने मनी लांड्रिंग मामले में की पूछताछ

Money laundering: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, सीतापुर जेल में ED ने मनी लांड्रिंग मामले में की पूछताछ

Money laundering: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले में सीतापुर जेल में बंद आजम खान से पूछताछ की है। मनी लंड्रिंग के मामले में ईडी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Money laundering: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले में सीतापुर जेल में बंद आजम खान से पूछताछ की है। मनी लंड्रिंग के मामले में ईडी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

सूत्रों की माने तो इस मामले में आजम खान पर और ज्यादा शिकंजा कस सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आजम खान से कई घंटों तक जेल के अंदर पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ईडी के कई सवालों का आजम खान ने उत्तर नहीं दिया।

बता दें कि, आजम खान बीते 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान पर कई गंभीर आरोप हैं। मेदांता अस्पताल से 10 सितंबर को वह डिस्चार्ज होकर जेल में आए थे। इसके पहले बीते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी ईडी की टीम ने आजम से कई घंटों तक पूछताछ की थी।

बीते सोमवार को हाईकोर्ट का आदेश लेकर जेल में पहुंची ईडी की टीम ने करीब तीन घंटे तक आजम खां से बंद कमरे में पूछताछ की थी। मंगलवार को फिर ईडी की टीम ने चार घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद टीम के अधिकारी शाम चार बजे जेल से चले गए थे।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...