1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संसद का मॉनसून सत्र: 30 बिल पारित कराने की तैयारी में मोदी सरकार

संसद का मॉनसून सत्र: 30 बिल पारित कराने की तैयारी में मोदी सरकार

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। मॉनसून सत्र के दौरान मोदी सरकार 30 बिलों को पारित कराने की योजना बनाई है। महज 19 दिनों के सेशन में 30 बिल लाने का अर्थ है कि हर दिन एक से ज्यादा विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। मॉनसून सत्र के दौरान मोदी सरकार 30 बिलों को पारित कराने की योजना बनाई है। महज 19 दिनों के सेशन में 30 बिल लाने का अर्थ है कि हर दिन एक से ज्यादा विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार की तरफ से जो बिल पेश किए जायेंगे उसमें मानव तस्करी विधेयक और केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक शामिल हैं। इन 30 विधायकों में से 17 बिल नए होंगे और 13 विधेयक संशोधन के लिए लाए जाएंगे। बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र की अवधि 26 दिन लेकिन छुट्टियां हटानेक के बाद सिर्फ 19 दिन ही चलेगा।

बता दें कि, संसद के मॉनसून सत्र में इस बार भी सदन चलाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा। संसद में आने वाले अधिकतर सांसदों ने वैक्सीन की डोज ले ली है, इसके अलावा आरटी-पीसीआर टेस्ट की भी तैयारी की गई है। बता दें कि संसद की मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा और यह 13 अगस्त तक चलेगा।

 

पढ़ें :- Rule Change From 1st April : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये पांच नियम, जिसका आपकी जेब पर होगा सीधा असर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...