उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,लगभग हर जनपद में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, मुरादाबाद में एक बार फिर कोरोना के 11 नए मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया है। 14 तारीख को 67 लोगो के सैंपल भेजे गए थे। जिसमें से 11 लोगो को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगो में 6 पुरुष है, जबकि 5 महिलाओं में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
हालांकि राहत की बात यह है की सभी पॉजिटिव पाए गए लोग पहले से ही कोरन्टीन है। कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मामले सामने के बाद अब जिले में कोरोना के 30 मरीज हो चुके है। जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अब कोरोना के जिले में बेकाबू होने के चलते प्राशासन द्वारा और ज्यादा सकती बरतने की आशंका जताई जा रही है।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम सी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 11 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं, इन सभी को पहले ही आइसोलेशन में रखा गया है,साथ ही जो भी इनके संपर्क में लोग आये हैं उनके सेम्पल लिए जा रहे हैं,अगर उनकी भी रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो सभी को आइसोलेट किया जाएगा।
रिपोर्ट:- रूपक त्यागी