1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार,कई लोगो को बना चुकी हैं निशाना

मुरादाबाद:शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार,कई लोगो को बना चुकी हैं निशाना

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक को शादी का झांसा देकर फंसाने का मामला सामने आया है।पहले व्हाट्सएप के जरिये बात होती थी।महिला ने युवक को मिलने बुलाया और शोर मचा दिया,युवक से पैसे छीनने की भी कोशिश की गई।पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार।

By रूपक त्यागी 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने सचिन कुमार नाम के व्यक्ति की शिकायत पर ऐसी शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो शादी करने का झांसा देकर अपने साथियों की मदद से किसी को भी अपने घर बुलाकर उसके ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुक़दमा दर्ज कराकर उस मामले में समझौता कराने के नाम पर मोटा पैसा वसूलती थी, ये शातिर महिला शहर के अलग अलग ईलाक़ों में घर लेकर रहती थी।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

संभल के चौधरी सराय में रहने वाले सचिन कुमार को एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में 2 युवतियां हैं जो शादी करना चाहती हैं तुम चल कर उन्हें देख लो और जो भी तुम्हें पसंद हो उससे सादगी से शादी कर लो, सचिन कुमार सादगी से शादी करने के चक्कर में उस व्यक्ति के साथ मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके के राम गंगा विहार में युवतियों के घर पहुंचे युवतियों ने सचिन कुमार को अपना मोबाइल नंबर दिया और उसके बाद सचिन कुमार वापस अपने घर संभल चले गए इस दौरान एक युवती की सचिन कुमार से व्हाट्सएप पर बातचीत होती रही, युवती ने एक दिन सचिन कुमार को मिलने के बहाने मुरादाबाद बुला लिया जब सचिन कुमार युवती के घर पहुंचे तो यह युवती ने अचानक वहां कुछ लोगों को बुलाकर ये शोर कर दिया कि सचिन कुमार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था, सचिन के मुताबिक़ युवतियां उससे पैसे भी छीनने का प्रयास करने लगी, जैसे तैसे सचिन कुमार वहां से निकला और उसने मुरादाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस ने छानबीन की तो सचिन का आरोप सही पाया गया यह दोनों शातिर महिलाएं अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर इसी तरह शादी के नाम पर लोगों को घर बुलाती थी और फिर उनके ऊपर छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा देती थी और बाद में मुकदमे में समझौता कराने के नाम पर मोटे पैसे ठग लेती थी, मुरादाबाद पुलिस ने दोनों ही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट:-रूपक त्यागी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...