कोरोना वायरस और सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए मुरादाबाद से भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान व 25 कांठ से विधायक राजेश कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के बारे में बताना व सरकार द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को बताना है,
एक तरफ पूरा देश कोरोना से गंभीर बीमारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा जिला अध्यक्ष व विधायक की इस पहल से कहीं ना कहीं लोग जागरूक होंगे इस अभियान के बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जनसंपर्क अभियान 11 जून से 15 जून तक चलेगा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही है जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा जैसे कश्मीर से 370 धारा हटाना,लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना ,राम मंदिर निर्माण कराना व लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक खाद्य में आर्थिक मदद पहुंचाना आदि बहुत से सराहनीय कार्य प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं जिनके बारे में लोगों का जानना अत्यंत आवश्यक है,केंद्र सरकार ने लगभग 1 करोड़ परिवारों को जागरूक करने का जिम्मा सभी पदाधिकारियों को दिया है जिसे हम बखूबी निभाएंगे, साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की हम हर एक बूथ पर दो लोगों को घर घर जाकर जागरूक करने की जिम्मेदारी देंगे यह लोग सभी को सोशल डिस्टेंसिंग वह सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे,इसके बाद 25 कांठ से विधायक राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोनावायरस समय महामारी का रूप ले चुका है जब तक यह खत्म नहीं हो जाता हमें इसके साथ ही जीने की आदत डालनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल व अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोना पड़ेगा जानकारी ही बचाव है इसी को लेकर कांठ विधायक ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत चौधरी , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री सुमित दिवाकर, वीर सिंह, संगम, लवी त्यागी व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-रूपक त्यागी