पूरे देश के साथ साथ लॉक डाउन के चलते रेलवे स्टेशन सूना-सूना सा नजर आने लगा है,या यूं कहें तो यात्री सेवा रेल गाड़ियां बंद होने के चलते रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा सा पड गया है,ऐसे में लॉक डाउन के चलते कुलियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले की वजह से यात्री सेवा पूर्णतः बन्द है,और भारत मे कोरोना संक्रमण रोगियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए लॉक डाउन के खुलने की उम्मीद भी न के ही बराबर नजर आ रही है। वहीं, ट्रेनो के न चलने से रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले यात्री सहायक (कुली) परेशान हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।
हमने बात की कुली जय प्रकाश से तो उसका दर्द ही फूट पड़ा,कुली के अनुसार लॉक डाउन के चलते रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो चला है,अब तक उसने 5 हजार रुपए उधार भी ले लिए जो जरूरी काम से खर्च भी हो चुके अब आगे क्या होगा ये भगवान ही मालिक है। कुली जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि उनकी सरकारों को सुध लेनी चाहिए साथ ही रेलवे के अधिकारियों को भी उनके बारे में सोचना चाहिए।
रूपक त्यागी