लॉक डाउन में भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निधि का है जहां पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 26 पेटी शराब बरामद की है यह शराब छत्तीसगढ़ से यूपी में बेचने के लिए लाई गई थी आपको बता दें कुछ दिन पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ अवैध शराब का जखीरा लगा था जिसमें पुलिस ने 563 पेटी अवैध शराब बरामद की थी,
प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी शराब तस्कर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार शराब के गोरखधंधे में लिप्त है आपको बता दें देर रात छजलैट पुलिस क्षेत्र में घूम कर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही थी, इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखा जिसे पुलिस ने रोका तो उसके पास एक अवैध शराब की पेटी मिली, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से 26 अवैध शराब की पेटी बरामद कर ली साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है,
सीओ कांठ बलराम सिंह के मुताबिक यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई गई थी और इसे उत्तर प्रदेश में बेचा जाना था एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही दो आरोपी भागने में कामयाब हुए हैं पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें भी संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट:-अनिल कुमार