सड़क किनारे शव मिलने की ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेरूवा धर्मपुर की है आपको बता दें कि 9 दिन पहले रंजीत सिंह नाम का युवक नाराज़ होकर घर से निकल गया था,परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी,पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी,इस से पहले युवक का कोई सुराग मिल पाता उस से पहले ही आज सुबह युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला,शव के कई टुकड़े भी हुए थे,परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक रंजीत की 15 दिन बाद शादी होने वाली थी,शादी से युवक रंजीत नाराज़ था जिसके चलते वह घरवालों को बिना बताए घर से निकल गया,वहीं रंजीत के भाई चमन ने बताया कि रंजीत का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिस वजह से रंजीत घर से निकल गया था, पुलिस ने लड़की व कुछ अन्य लोगो से पूछताछ की है,लेकिन शव को देखने के बाद ऐसा लग लग है कि रंजीत की निर्मम हत्या की गई है, हत्या करने के बाद उसका शव यहाँ फेंक दिया गया है,पुलिस को तहरीर दी गयी है।
वहीं एस पी सिटी अमित आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है,लड़की से पूछताछ की गई है उसी की निशानदेही पर युवक रंजीत की लाश को बरामद कर लिया गया है,मोके से एक अवैध तमंचा एक खोखा व एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ है,साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है सारे साक्ष्य जुटाए गए हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट:-रूपक त्यागी