1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. मुरादाबाद:शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मुरादाबाद:शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर में रहने वाले प्रदीप पुत्र पीतम सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

By रूपक त्यागी 
Updated Date

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में उस बक्त सनसनी फैल गयी जब शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक का शव खेत पर आम के पेड़ पर लटका मिला,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- How to clean Holi colors clothes: कपड़ों पर लगे होली के जिद्दी रंग को छुड़ाने की ट्रिक

मृतक प्रदीप का फ़ाइल फ़ोटो

दरअसल पूरा मामला छजलैट थाना क्षेत्र के फूलपुर मिठनपुरा गांव से जुड़ा है यहां निवासी प्रदीप पुत्र पीतम सिंह शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे ,आज सुबह करीब 5 बजे प्रदीप अपने घर से निकले और खेत पर चले गए कुछ देर बाद मृतक के पिता पीतम सिंह भी खेत पर पहुंचे वहां जाकर देखा तो प्रदीप का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ था।


घटनास्थल पर जांच करते पुलिस व फोरेंसिक टीम के अधिकारी

मृतक युवक की शादी अब से 13 बर्ष पूर्व भिकनपुर निवासी शीतल के साथ हुई थी शादी के 3 साल बाद घर मे एक बच्ची ने जन्म लिया जिसका नाम निष्ठा है, मृतक प्रदीप घर के इकलौते बेटे थे ,ओर करीब 6 बर्ष से शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे थे , बर्तमान में उनकी तैनाती भगतपुर ब्लॉक के गांव अटरिया में चल रही थी, प्रदीप के इस आत्मघाती कदम से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:मीडिया एकादश ने जिम एकादश को 8 विकेट से हराया

शिक्षक की मौत के बाद घर मे बेसुध पड़ी शिक्षक की पत्नी शीतल।

मृतक के पिता पीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा किसी से कोई विवाद नही था न ही घर मे कोई विवाद चल रहा था सुबह 5 बजे घर की दीवार फांदकर प्रदीप निकला था जैसे ही हमे सूचना मिली हम भी पीछे से पहुंच गए वहां जाकर देखा तो प्रदीप का शव खेत पर खड़े आम के पेड़ से लटका हुआ था, घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी देते मृतक के पिता पीतम सिंह।

इस घटना पर एस पी देहात विद्यासागर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छजलैट थाना क्षेत्र के फूलपुर मिठनपुर में एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है जिसकी जानकारी उसी के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी देते एस पी देहात विद्यासागर मिश्र।

पढ़ें :- Pradosh Vrat: आज फाल्गुन माह का दूसरा प्रदोष, आज के दिन बस कर लें ये छोटा सा काम, प्रसन्न होते हैं महादेव

रिपोर्ट:-रूपक त्यागी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...