मुरादाबाद जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां के मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को समय पर इलाज न मिलने से उसने लोगों पर हमला शुरू कर दिया। ओर अपने दांतो से लोगो को काटने लगा जिससे पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।लॉक डाउन के चलते परिजन उसे बाहर दिखाने नहीं जा पा रहे। वहीँ युवक इतना बेकाबू हो गया कि वो लोगों को राह चलते काटने लगा। जिस पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे बमुश्किल जंजीरों में बांधा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फ़िलहाल अभी युवक को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।
गलशहीद थानां क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया इलाके में अचानक एक युवक लोगो को दांत काटने लगा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस से शिकायत की उसे जमकर मारा पीटा गया, लेकिन वह युवक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। लिहाजा पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से उसे लोहे की जंजीर से ताले की मदद से बांध दिया।युवक के भाई ने बताया कि कुछ दिनों तक युवक बिलकुल ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बहकी-बहकी बातें करने लगा था। उसे कई जगह दिखा चुके, चूँकि इस समय लॉक डाउन चल रहा है तो कहीं ले जा नहीं सकते और स्थानीय अस्पताल फ़िलहाल उसे भर्ती नहीं कर रहे। फ़िलहाल युवक को काबू कर घर भिजवाया गया।
रिपोर्ट:-रूपक त्यागी