1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 15 हज़ार से ज्यादा की मौत, 50 हज़ार लोग घायल

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 15 हज़ार से ज्यादा की मौत, 50 हज़ार लोग घायल

तुर्किये और सीरिया में भूकंप के कहर से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भूकंप से मरने वालों का अकाँडा लगातार बढ़ता जा रहा है। द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तुर्किये और सीरिया में भूकंप के कहर से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भूकंप से मरने वालों का अकाँडा लगातार बढ़ता जा रहा है। द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बड़ी तादात में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

पढ़ें :- Indonesia Volcano : इंडोनेशिया में 3 दिन में 5 बार फटा ज्वालामुखी , सैकड़ों लोगों को निकाला गया

बता दें कि, तुर्किये में बीते दिनों से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, तुर्किये के नूरदगी शहर में ये भूकंप महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।

वहीं, भूकंप से आई तबाही के बाद मलबे के नीचे लोगों के जिंदा होने की अभी भी आशंका है। इसको देखते हुए राहत और बचाव कार्य जारी है। अपनों की तलाश के लिए लोग लोग दिन रात मलबा हटा रहे हैं। कई जगहों पर रेस्क्यू करने वालों की कमी पड़ गई है। आलम ये है कि मलबे के अंदर से जिंदा लोग चीख रहे हैं, लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...