मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,345 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि दिन में इस बीमारी से 64 व्यक्तियों की मौत हुई, इनमें से 41 मौतें, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित मुंबई में हुईं. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,454 हो गई.
यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आए. अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके साथ ही राज्य में केवल पांच दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.’’
गत 17 मई को राज्य में कोविड-19 के 2,347 नए मामले सामने आये थे जो अभी तक एक दिन में सामने आयी सबसे अधिक संख्या थी. गुरुवार का आंकड़ा अभी तक का दूसरा सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि 64 मौतों में से 41 मुंबई में हुई हैं. वहीं मालेगांव में में नौ, पुणे में सात, औरंगाबाद में तीन, नवी मुंबई में दो और पिंपरी चिंचवाड तथा सोलापुर में एक एक मौत हुई है.
अधिकारी ने कहा कि कुल 1,408 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,726 हो गई. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,382 नए मामले सामने आने के बाद शहर में गुरुवार को कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 25,000 के पार पहुंच गई.बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि देश की वित्तीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,317 तक पहुंच गई है.
महानगरपालिका ने बताया कि शहर में 41 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 882 तक पहुंच गया है. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अस्पतालों से 285 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी मिल गई जिसके बाद अब तक 6,751 लोग यहां स्वस्थ हो चुके हैं.