नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हॉट अभिनेत्रीयो में शुमार और मीठा मीठा बथे कमरिया गाने से चर्चा मे आयी अभिनेत्री डिंपल सिंह के नये वीडियो सॉन्ग आवा डाल द न पानी रिलीज होते ही छा गया है। डिंपल सिंह का ये गाना किसी और चैनल से नहीं बल्कि भोजपुरी के टॉप चैनलो मे शुमार हो चुके मॉर्निंग स्टार रिकॉर्ड फगुआ भोजपुरी चैनल से रिलीज हुआ है।
जिसके बोल हैं आवा डाल द न पानी। मॉर्निंग स्टार रिकॉर्ड फगुआ भोजपुरी चैनल के मालिक साहिल अम्बरसिया की माने तो डिंपल सिंह का ये गाना युवा वर्ग को खासा पसंद आएगा। वैसे भी अपने अभिनय से युवाओ के दिलो दिमाग पर छाने वाली डिंपल सिंह के लाखों फैन्स को उनके नये नये वीडियो सॉन्ग का बेसब्री से इन्तिजार रहता है।