1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 15000 रुपये सस्ता हुआ Moto Razr 5G, जानिए अब कितनी हुई इस फोल्डेबल फोन की कीमत

15000 रुपये सस्ता हुआ Moto Razr 5G, जानिए अब कितनी हुई इस फोल्डेबल फोन की कीमत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Motorola Razr 5G कंपनी का फोल्डेबल फोन है और इसमें दो स्क्रीन मौजूद होते हैं। फोन में 6.2 इंच का मेन स्क्रीन दी गई है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2142×876 पिक्सल है। वहीं इसे फोल्ड करने के बाद 800×600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच की स्क्रीन मौजूद है। इसमें यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। जबकि फोल्ड होने पर यूजर्स 20MP कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।

पढ़ें :- Smartphone Selling Tips : पुराना स्मार्टफोन बेचते समय ध्यान रखें ये बातें, वर्ना होगा पछतावा

Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन 2.3GHz Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 5G मॉडल् इंटीग्रेटेड है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,800mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। आपको बता दें कि मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 5G की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है।

कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Razr 5G की कीमत घटा दी है। मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक, 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr को प्राइस ड्रॉप मिला है। रिटेलर का दावा है कि कंपनी ने Moto Razr 5G की कीमत में 15,000 रुपये घटा दी है। बता दें कि मोटोरोला ने Moto Razr 5G स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब ग्राहक इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...