टीवी से फेमस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। खबर है कि मौनी रॉय बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने वाली है। सूरज (Suraj Nambiar) और मौनी रॉय (Mouni Roy) 27 जनवरी का विवाह के बंधन में बंधने वाले है। मौनी और सूरज ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर चुकी है।
Mouni Roy Wedding Update: टीवी से फेमस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। खबर है कि मौनी रॉय बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने वाली है। सूरज (Suraj Nambiar) और मौनी रॉय (Mouni Roy) 27 जनवरी का विवाह के बंधन में बंधने वाले है। मौनी और सूरज ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर चुकी है।
मौनी गोवा में रोमांटिक माहौल के मध्य विवाह करना चाह रहे है, ऐसे में अब 27 जनवरी को मौनी गोवा की एक जबरदस्त लोकेशन में प्राइवेट सेरेमनी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी और सूरज की मुलाकात दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी।
ख़बरों का कहना है कि मौनी रॉय और सूरज का विवाह डब्ल्यू गोवा होटल में होने वाला है। यहां रॉय और नांबियार परिवार मिल कर दोनों की शादी के जश्न में शामिल होने वाले है। हालांकि पहले दोनों परिवारों के मध्य मतभेद थे कि विवाह गोवा में होगा या फिर राजस्थान में। हालांकि बाद में गोवा को बेटर ऑप्शन मानते हुए कपल ने यहां शादी के अरेंजमेंट्स भी शुरू हो चुके है। मौनी ने अपने संगीत सेरेमनी की सारी तैयारियां कर ली हैं। कहा जा रहा है कि मुंबई में ही सबने संगीत की तैयारी और डांस रिहर्सल कर लिए थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- फिल्म रामायण में दसरथ बने टीवी के राम ,दीपिका ने कहा अगर आपने राम का रोल किया है, तो ……
हम बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार के विवाह में मंदिरा बेदी, आशिका गरोड़िया, मीत ब्रदर्स, कोरियोग्राफर राहुल औऱ प्रतीक, फैशन डिजाइनर अनु खुराना जैसे बड़े सेलेब्स शामिल होने वाले है। विवाह के फंक्शन 23 जनवरी से 27 जनवरी तक चलने वाले है, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आगे भी मौनी दुबई और मुंबई आती जाती रहेंगी, हालांकि मौनी मुंबई में जहां रहती हैं उसी बिल्डिंग में हाल ही में कपल ने एक और फ्लैट खरीद लिया है।
मौनी सूरज के परिवार से विवाह से पहले ही काफी घुल मिल चुकी हैं। सूरज के परिवार वाले मौनी के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। सूरज की माँ रेणुका नांबियार और पिता राजा नांबियर ने मौनी के साथ कई फोटोज क्लिक कराईं तो वहीं सूरज के भाई और भाभी मौनी के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड साझा करते हैं।