HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mouni Sooraj Sangeet Ceremony: मौनी-सूरज केक काटते हुए किया लिपलॉक, Romantic video हुआ वायरल

Mouni Sooraj Sangeet Ceremony: मौनी-सूरज केक काटते हुए किया लिपलॉक, Romantic video हुआ वायरल

टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बीटी 27 जनवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे ले लिए। वह दो रीती-रिवाजों से सूरज के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mouni-Sooraj Sangeet Ceremony: टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बीटी 27 जनवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे ले लिए। वह दो रीती-रिवाजों से सूरज के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।

पढ़ें :- पुष्पा राज का बिहार से खास कनेक्शन, पटना में होगी पुष्पा 2 की ट्रेलर लॉन्चिंग

आपको बता दें, कि उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की हैं और दोनों की शादी में कई बड़े-बड़े स्टार्स और मेहमान शामिल हुए। कपल ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की। वहीं उसके पहले मौनी और सूरज (Mouni -Sooraj)  ने एक संगीत सेरेमनी का आयोजन किया।

संगीत की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आप देख सकते हैं फंक्शन में उनके दोस्तों और करीबियों को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान मौनी (Mouni Roy) ने बॉलीवुड के कई टॉप गानों पर परफॉर्म भी किया बाद में स्टेज पर उनका साथ देने के लिए सूरज भी आते हैं।


वहीं संगीत सेरेमनी में केक कंटिंग भी हुआ। इस दौरान मौनी (Mouni Roy) ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था। आप देख सकते हैं उन्होंने अपने बालों को कर्ली लुक दिया। उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की और हाथों में शाखा पोला पहना है, जो कि बंगाली विवाहित महिलाएं शादी के बाद पहनती हैं। वैसे पूरे लुक के साथ मौनी (Mouni Roy) अपनी संगीत में गॉर्जियस दिख रही हैं।

कपल के दोस्तों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं उनके आस-पास रिश्तेदार और दोस्त खड़े हैं। वहीं केक काटने के वक्त मौनी और सूरज (Mouni -Sooraj) ने एक दूसरे को किस किया।

पढ़ें :- Nusrat Bharucha hot pic: रेड रिवीलिंग गाउन में नुसरत भरूचा ने गिराई बिजली, फोटोशूट ने मचाया बवाल

कुछ समय पहले ही मौनी (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम पर बंगाली शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इस दौरान दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आए। आपको बता दें कि मौनी (Mouni Roy) ने सब्यसाची का लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था। वहीं सूरज ने भी सब्यसाची का डिजाइन किया ऑफ व्हाइट शेरवानी पहना। अब दोनों के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...