सोनौली : भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से 26 किलोमीटर दूर नेपाल की बुटवल कस्बे के सिद्धार्थ राजमार्ग अन्तर्गत बुटवल–पाल्पा सडक खण्ड के सिद्धबाबा–दोभान हेडवर्क्स के निकट सड़क पर पहाड़ गिरने से दो जीप दब गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बुटवल से गुल्मी की तरफ जा रही नेपाली न. की जीप लु १ ज २६१७ तथा एक पाल्पा से बुटवल के लिए आ रही नेपाली नंबर की स्कॉर्पियो लु 2 च ८४७६ पहाड़ के गिरने की चपेट में आ गया। दोनों वाहनों में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पहाड़ की चपेट में आए जीप जिसका चालक नेपाल के रुपन्देही जिले मकहर का 26 वर्षीय कमल परियार की मृत्यु दो गयी जब की अन्य सभी घायलों का इलाज बुटवल के एक अस्पताल में हो रहा है। कहां सड़क पर गिरने से अवरुद्ध मार्ग को फिर शुरू करा दिए जाने की खबर है।
उक्त आशय की जानकारी बिक्रम खड्का बुटवल के अनुसार मिली है।