भोपाल: मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गाय और गौ धन पर आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रदेश सरकार की नवगठित गौ कैबिनेट की पहली बैठक रविवार को यहां शुरू हुई।
एक सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां अपने निवास पर ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए भगवान कृष्ण और गायों को समर्पित गोपाष्टमी के पर्व पर बैठक में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने गत बुधवार को मध्य प्रदेश में गौ वंश की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए एक अलग कैबिनेट स्थापित करने की घोषणा की थी।
गौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन का काम हम श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण बचाने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने, तथा कुपोषण दूर करने के लिए भी कर रहे हैं।
निवास पर #गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर वी.सी. के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्रथम गौ-कैबिनेट की बैठक ली।https://t.co/2n8GlL29HY https://t.co/CuV5tYOjKy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2020
पढ़ें :- योगी के फिल्म सिटी मिशन पर शुरू हुआ बवाल, उद्धव ठाकरे बोले-जबरन कारोबार नहीं लेने देंगे
आपको बता दें, उन्होंने बताया कि गायों के लिए स्थापित यह देश का पहला निकाय है। इसमें प्रदेश के पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग के मंत्री शामिल किये गए हैं।