1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सांसद हरसिमरत कौर ने कहा-मोदी सरकार की गलतफहमी है कि केवल ये पंजाब का आंदोलन है

सांसद हरसिमरत कौर ने कहा-मोदी सरकार की गलतफहमी है कि केवल ये पंजाब का आंदोलन है

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में आज चक्का जाम का ऐलान किए हैं। इसको लेकर देश के कई हिस्सों में चक्का जाम किया गया है।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

वहीं, किसान आंदोलन को केवल पंजाब का प्रदर्शन करने की बात पर सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गलतफहमी है कि केवल पंजाब ही आंदोलन कर रहा है।

पूरा देश विरोध कर रहा है, सभी राज्यों के किसान धरना स्थलों पर बैठे हैं। अगर सरकार अब भी आंखें बंद करके यह दावा करना चाहती है कि केवल पंजाब ही विरोध कर रहा है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता।

इसके साथ उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की जिम्मेदारी है कि वह दिल्ली जाएं और यह सुनिश्चित करें कि पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए जाएं। उन्हें बिना किसी एफआईआर के जेल में डाल दिया गया है। यह पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि वे उनकी मदद करें, वे क्या कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...