1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सांसद हेमा मालिनी ने अपने द्वारा गाए गए भजनों की सीडी ठाकुर राधारमण लाल के चरणों में ही अर्पित

सांसद हेमा मालिनी ने अपने द्वारा गाए गए भजनों की सीडी ठाकुर राधारमण लाल के चरणों में ही अर्पित

सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) गुरुवार देर शाम को वृंदावन के ठाकुर राधारमण मंदिर पहुंचीं। उन्होंने अपने द्वारा गाए गए भजन एवं होली गायन की सीडी ठाकुर राधा रमण लाल के चरणों में अर्पित की। वहीं, उनके द्वारा जब कुछ भजन गुनगुनाए गए तो मंदिर में मौजूद भक्त भजन सुनकर झूम उठे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

वृंदावन। सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) गुरुवार देर शाम को वृंदावन के ठाकुर राधारमण मंदिर पहुंचीं। उन्होंने अपने द्वारा गाए गए भजन एवं होली गायन की सीडी ठाकुर राधा रमण लाल के चरणों में अर्पित की। वहीं, उनके द्वारा जब कुछ भजन गुनगुनाए गए तो मंदिर में मौजूद भक्त भजन सुनकर झूम उठे।

पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में पांच आईएएस अफसरों के हुए तबादले, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं डीएम बांदा

गुरुवार देर शाम को सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) सप्त देवालयों में प्रमुख ठाकुर राधा रमण मंदिर पहुंचीं। हेमा मालिनी (Hema Malini) यहां होली की मस्ती में डूबी नजर आईं। ठाकुर राधारमण लाल के दर्शन के बाद उन्होंने होली पर भजन गाए। उन्होंने जब भजन श्याम रंग में मैं तो रंग गई….और रंग छूटा… का गायन किया तो मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर रहे भक्तों उनके भजनों की धुन पर भाव विभोर हो उठे पूरा मंदिर परिसर ठाकुर जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बताया कि सीडी में रिकॉर्ड किए गए भजन भगवान के भक्त नारायण अग्रवाल ने लिखे हैं और विवेक प्रकाश ने म्यूजिक दिया है। जिनको उनके द्वारा गाया गया है। बताया कि अब तक वह करीब 15 भजन गा चुकी हैं। इस दौरान मंदिर में अनूप शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, आदित्य गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

पढ़ें :- कानपुर में लगी भीषण अग्निकांड ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, प्रशासन से मुआवजे की अपील
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...