मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 (Mrs India World 2022-2023) के विनर का नाम सामने आ गया है। आपको बता दें कि मिसेस सरगम कौशल (Mrs Sargam Kaushal) ने इस टाइटल को अपने नाम किया है।
Mrs India World 2023: मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 (Mrs India World 2022-2023) के विनर का नाम सामने आ गया है। आपको बता दें कि मिसेस सरगम कौशल (Mrs Sargam Kaushal) ने इस टाइटल को अपने नाम किया है। दरअसल बीते 15 जून को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में इस इवेंट का आयोजन हुआ।
यहां मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2021 (Mrs India World 2021) और मिसेस वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं नवदीप कौर ने सरगम कौशल के सिर पर क्राउन पहनाया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- यूपी के 513 मदरसों ने मान्यता सरेंडर किया, मदरसा बोर्ड ने कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार को भेजा
आप सभी को बता दें कि मिसेस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अब सरगम कौशल मिसेस वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली है। वहीं इस दौरान पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत दलाल बनीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएमसी नेता की बेटी सुकन्या मंडल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत, मवेशी तस्करी रैकेट से जुड़े मामले में राहत
आप सभी को बता दें कि इस दौरान की सबसे खास बात ये है मिसेस इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए सरगम कौशल ने देशभर से आईं 51 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा है।
View this post on Instagram
दरअसल मिसेस इंडिया वर्ल्ड पीजेंट के जूरी पैनल में जाने माने चेहरे शामिल थे और इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर और फैशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला शामिल थे। फिलहाल यह कंपटीशन जीतने के बाद सरगम कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं है।