1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में फिर शामिल हुए मुकेश अंबानी, एक दिन में 22,000 करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में फिर शामिल हुए मुकेश अंबानी, एक दिन में 22,000 करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में तेजी से उछाल हुई है। शुक्रवार सुबह वह दुनिया के रईसों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन शाम होते ही वह टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में तेजी से उछाल हुई है। शुक्रवार सुबह वह दुनिया के रईसों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन शाम होते ही वह टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

पढ़ें :- X Subscription Cuts: एलन मस्क ने भारत में एक्स सब्सक्रिप्शन की कीमत की आधी, देखें- लेटेस्ट प्लान

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार दोपहर उछाल से मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 3.03 अरब डॉलर (करीब 22,000 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक वह 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं।

इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.32 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। बता दें कि, शुक्रवाार को बीएसई पर 3.60 फीसदी की छलांग के साथ 2081.90 पर बंद हुए, जिससे रिलायंस का मार्केट कैप 1,341,805.09 करोड़ रुपये पहुंच गया।

बता दें कि, बीते वर्ष 16 ​सितंबर 2020 को रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था और अंबानी का नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गया था। इसकी वजह से वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे, लेकिन इसके बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट आई और अंबानी अमीरों की सूची में नीचे खिसक गए थे।

 

पढ़ें :- बिहार के 71 हजार प्राइमरी स्कूलों के साढ़े पांच लाख शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित, सरकार ने दिया ये बड़ा निर्देश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...