1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुलायम सिंह यादव एक वीर योद्धा हैं, उनका संघर्ष समूचे राष्ट्र के लिए एक मिसाल,राघव उनकी रक्षा करें : प्रेम भूषण महाराज

मुलायम सिंह यादव एक वीर योद्धा हैं, उनका संघर्ष समूचे राष्ट्र के लिए एक मिसाल,राघव उनकी रक्षा करें : प्रेम भूषण महाराज

यूपी के मैनपुरी जिले में चल रही श्रीराम कथा के दौरान कथावाचक प्रेम भूषण महाराज (Prem Bhushan Maharaj) ने  कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक,संरक्षक,धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक वीर योद्धा हैं। भाईचारे के लिए उनका संघर्ष समूचे राष्ट्र के लिए एक मिसाल है। आज पूरा देश दुआ मांग रहा है। वे जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच वापस आएंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे। प्रभु श्रीराम उनकी रक्षा करें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में चल रही श्रीराम कथा के दौरान कथावाचक प्रेम भूषण महाराज (Prem Bhushan Maharaj) ने  कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक,संरक्षक,धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक वीर योद्धा हैं। भाईचारे के लिए उनका संघर्ष समूचे राष्ट्र के लिए एक मिसाल है। आज पूरा देश दुआ मांग रहा है। वे जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच वापस आएंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे। प्रभु श्रीराम उनकी रक्षा करें।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार

पूर्व मुख्यमंत्री और संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक बनी हुई है। मुलायम की क्रिएटनिन लेवल बार-बार बढ़ता जा रहा है। एडवांस सीआरआरपीटी सपोर्ट पर रखा गया है। बतााया जा रहा है कि उनकी सेहत कोई खासा सुधार नहीं हुआ है।  गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ने बुधवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि वह इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव व सपा के कई नेता व समर्थक वहां मौजूद हैं। मंगलवार को उन्हें सीसीयू से निकाल कर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

मुलायम सिंह को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ के कारण पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच, यादव की तबियत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं।

लालू ने लिया मुलायम का हाल, पहुंचे मेदांता

समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को देखने बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहुंचे। लालू के साथ उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। इस दौरान लालू और तेजस्वी ने मुलायम सिंह यादव के बेटे व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बातचीत की। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...