बॉलीवुड के सेलेब्स हर फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। आप सभी को बता दें कि आज 17 अप्रैल को ईस्टर डे (Easter Sunday 2022) है और आज इस सुनहरे मौके पर बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया को अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए टॉयलेट पेपर में ही लपेट दिया। आप देख सकते हैं।
bollywood news: बॉलीवुड के सेलेब्स हर फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। आप सभी को बता दें कि आज 17 अप्रैल को ईस्टर डे (Easter Sunday 2022) है और आज इस सुनहरे मौके पर बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया को अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए टॉयलेट पेपर में ही लपेट दिया। आप देख सकते हैं।
हाल ही में सोहा ने एक पोस्ट शेयर किया है और इसमें आप देख सकते हैं उन्होंने इनाया को टॉयलेट पेपर में लपेटकर ‘ईस्टर अंडा’ (Easter Egg) बनाने की कोशिश की। जी हाँ वहीं इस पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं।
आप सभी को बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की बेटी इनाया नौमी खेमू (Soha Ali Khan Daughter Inaaya Naumi Kemmu) पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
वहीं तैमूर और जेह की तरह इनाया की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। फिलहाल इनाया की एक तस्वीर चर्चा में है, जिसमें वह सिर से लेकर पैर तक टॉयलेट पेपर में लिपटी नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं यह तस्वीर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। आपको हम यह भी बता दें कि ईस्टर संडे को संडे ईस्टर भी कहा जाता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जल्द फिल्मों में नजर आयेंगे Salman Khan के बॉडीगार्ड, खुद किया बड़ा खुलासा
जी हाँ और इस दिन लोग चर्च में जाकर यीशु भगवान से प्रार्थना करते हैं। कहा जाता है गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु की मृत्य हुई थी, लेकिन ईस्टर संडे के दिन वह फिर से जी उठे थे और इसलिए तब से ईस्टर संडे मनाया जाता है। फिलहाल इनाया नौमी खेमू की इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ खूब प्यार बरसा रहे हैं। आप सभी को बता दें कि सोहा ने साल 2015 में एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की थी और साल 2017 में उन्होंने इनाया को जन्म दिया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- First song of film 'Selfie' released: एक बार फिर 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में नजर आये अक्की, रिलीज हुआ सॉन्ग