2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि
गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी का तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी आज सुबह लगभग आकस्मिक निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर तमाम पक्ष व विपक्ष के राजनेता व देश के प्रधानमंत्री ने भी गहरा शोक व्यक्त किया और उसी क्रम में आज नगर निगम गोरखपुर अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उपसभापति अजय राय ,अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, मुख्य अभियंता इंजीनियर सुरेश चंद, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी कर्नल सीपी सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बाइट, सीताराम जायसवाल, महापौर
रिपोर्टर….रवि जायसवाल