1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Murali Vijay Retirement: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने ​अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

Murali Vijay Retirement: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने ​अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। अब वो विदेशी लीग में अपनी किस्मत आजमाएंगे। मुरली विजय अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Murali Vijay Retirement: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। अब वो विदेशी लीग में अपनी किस्मत आजमाएंगे। मुरली विजय अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था।

पढ़ें :- ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा डेब्यू करने जा रहा हूं...लंबे समय बाद IPL 2024 में वापसी पर बोले ऋषभ पंत

उन्होंने 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि, संन्यास के बाद मुरली विजय ने अपने परिवार और दोस्तों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट और इसके व्यावसायिक पहलुओं में नए अवसरों की खोज करेंगे।

पढ़ें :- युवा खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए...सचिन के बाद रोहित शर्मा ने दी सलाह

टेस्ट मैच में लगाए हैं 12 शतक
बता दें कि, मुलरी विजय ने टेस्ट मैच में 12 शतक जड़ा है। उन्होंन कुल 61 टेस्ट मैच में 3982 रन, 17 वनडे में 339 रन और नौ टी20 मैचों में 169 रन बनाए थे। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक लगाए थे। मुरली क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में सफल रहे। उन्होंने 38.28 की औसत से रन बनाए। विजय का उच्चतम स्कोर 167 रन रहा। उन्होंने टेस्ट में 15 अर्धशतक भी लगाए। वह टेस्ट जैसी सफलता वनडे और टी20 में हासिल नहीं कर पाए।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...