1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Murder: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

Murder: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के बाद हिंसा जारी है। चुनाव के करीब छह महीने बीत गए हैं लेकिन वहां पर चुनावी हिंसा थम नहीं रही है। उत्तर दिनाजपुर जिले में बीजेपी (BJP) के एक कार्यकर्ता मिथुन घोष (Mithun Ghosh) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के बाद हिंसा जारी है। चुनाव के करीब छह महीने बीत गए हैं लेकिन वहां पर चुनावी हिंसा थम नहीं रही है। उत्तर दिनाजपुर जिले में बीजेपी (BJP) के एक कार्यकर्ता मिथुन घोष (Mithun Ghosh) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस 40 उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज कर सकती है जारी

अब तक घोष (Mithun Ghosh) के हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद प्रदेश में सियासी संग्राम फिर से शुरू हो गया है। बीजेपी (BJP) ने इस हत्याकांड का आरोप तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पर लगाया है।

वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी ने इन आरोपों को खारिज किया है। वहीं, भाजपा (BJP) नेता शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) ने ट्वीट कर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। शुभेंदु ने ट्वीट किया, ‘भाजपा युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष की इटाहार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह टीएमसी (TMC) का काम है।’

यह घटना रविवार देर रात 11 बजे के करीब हुई, जब मिथुन घोष राजग्राम गांव में अपने घर के बाहर खड़े थे। दो मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने बेहद करीब से उन्हें निशाना बनाकर गोली मारी। पेट में गोली लगने के चलते उनकी मौत हो गई।

पढ़ें :- तो पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन में गहरी हुई दरार! TMC प्रत्याशियों के एलान के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...