1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: शादी के हो गए थे दस साल, फिर ऐसा क्या हुआ की पत्नी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली?

Murder: शादी के हो गए थे दस साल, फिर ऐसा क्या हुआ की पत्नी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली?

Murder: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इंदिरानगर (indiranagar) के मानस बिहार कालोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां पर एक बेकरी कारोबारी राजेश बलेचा (39) ने पत्नी श्वेता (34) की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद बेकरी कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। इस वारदात के बाद हड़कंप गया। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे के पास पहुंचे तो वो अंदर से बंद मिला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Murder: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इंदिरानगर (indiranagar) के मानस बिहार कालोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां पर एक बेकरी कारोबारी राजेश बलेचा (39) ने पत्नी श्वेता (34) की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद बेकरी कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। इस वारदात के बाद हड़कंप गया। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे के पास पहुंचे तो वो अंदर से बंद मिला।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर खून से लथपथ शवों को बाहर निकाला गया। शुरूआती जांच में इस वारदात की वजह परिवारिक विवाद बताया जा रहा है। साथ ही जिस असलहे से गोली चलाई गई है, वह लाइसेंसी नहीं है। पुलिस कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है।

घर के पास ही राजेश की बेकरी की शॉप है। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि दस वर्ष पहले ही बेकरी कारोबारी राजेश की शादी श्वेता के साथ हुई थी। दोपहर परिजनों को कमरे से गोली चलने की आवाज आयी। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे।

शव को देखने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि राजेश ने श्वेता को गोली मारी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। श्वेता के सिर के पीछे से गोली मारी गई थी जो आर-पार हो गई थी। राजेश के कनपटी पर गोली लगने के निशान थे। इसी आधार पर पुलिस मान रही है कि राजेश ने खुद को गोली मारी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह से साफ होगा कि किसकी मौत पहले हुई है।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...