मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुरली शर्मा की मां पद्मा शर्मा का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 76 वर्षीय पद्मा शर्मा कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित थीं। बताया जा रहा है कि अभिनेता की मां ने मुंबई में उनके आवास पर अंतिम सांस ली।
बता दें, मुरली लगभग दो दशकों से हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा हैं, उन्होंने तमाम लोकप्रिय फिल्मों जैसे कि ‘मैं हूं ना’, ‘अपहरण’, ‘धमाल’, ‘ढोल’, ‘जाने तू हां जाने ना’, ‘दबंग’, ‘ओएमजी: ओह माय गॉड’, ‘बेबी’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘साहो’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में अभिनय किया है। मुरली ने ‘रविवार’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी कई फिल्मों में रोहित शेट्टी के साथ काम किया है।
उन्होंने दक्षिण में अथिदी, कांतरी, ओसरवेली, धोनी, मिस्टर नुकेय्या, अधिनायकुडु, कृष्णम वंदे जगदगुरुम, अर्रम्बम, येवदु, अंजान, कृष्णागाड़ी वीरा प्रेमा गाढ़ा, हाइपर और दुव्वादा जगन्नाथ आदि कई फिल्मों में काम किया। मुरली ने 2009 से अभिनेता अश्विनी कालसेकर से शादी की है।