मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक थाने के मालखाने से ही सर्विस रिवॉल्वर और कारतूस गायब हो गए। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला मुजफ्फरनगर जिले के तितावी पुलिस थाने का है।
तितावी पुलिस थाने के मालखाने से एक सर्विस रिवाल्वर और पांच कारतूस गायब मिले। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रिवाल्वर गायब मिली। पहले भी इस थाने से 486 कार्टन जब्त शराब गायब हो गयी थी।
तितावी पुलिस थाना अधिकारी क्षितिज कुमार के मुताबिक मालखाने के प्रभारी राहुल कुमार के खिलाफ 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब मालखाने का सामान मिलाया गया। तितावी पुलिस थाने से जुड़ी यह तीसरी घटना है जिसमें जब्त सामान चोरी हो गया या सरकारी संपत्ति गायब पाई गई।
इससे पहले साल 2017 में डाले गए छापे के दौरान 486 कार्टन शराब जब्त की गई थी और 19 जून 2018 को यह पुलिस थाने से गायब मिली। पिछले साल अपराधी से जब्त 9 मिमी की पिस्तौल तितावी थाने से कथित रूप से गायब हो गई थी।