1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Air India की कमान एन चंद्रशेखरन को मिली, टाटा समूह की बोर्ड बैठक में लगी मुहर

Air India की कमान एन चंद्रशेखरन को मिली, टाटा समूह की बोर्ड बैठक में लगी मुहर

टाटा समूह (Tata Group) ने सोमवार को एक बड़ा एलान किया है। बता दें कि एयर इंडिया (Air India) के अध्यक्ष पद के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच ग्रुप ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को आधिकारिक तौर पर एयरलाइन का नया अध्यक्ष चुना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) ने सोमवार को एक बड़ा एलान किया है। बता दें कि एयर इंडिया (Air India) के अध्यक्ष पद के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच ग्रुप ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को आधिकारिक तौर पर एयरलाइन का नया अध्यक्ष चुना है।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) की नियुक्ति पर मुहर लगाई गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी एलिस गीवर्गीस वैद्यन को भी बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया जाएगा।

एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को फरवरी 2022 में एक बार फिर पांच साल के लिए Tata Sons का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

Air India के सीईओ की तलाश जारी

Air India के सीईओ पद के लिए उपयुक्त कैंडिडेट की तलाश अभी जारी है। इससे पहले तुर्की के नागरिक Ilker Ayci को कंपनी का सीईओ बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...