मुम्बई। ‘पिंक’ फिल्म से दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी तापसी पन्नू एक बार फिर फिल्म ‘नाम शबाना’ में गंभीर और दमदार रोले में नजर आ रहीं हैं। तापसी पन्नू की अगली आने वाली फिल्म ‘नाम शबाना’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। तापसी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
Naam Shabana First Look Out Get Ready To See The Awesomeness Of Taapsee Tweets Akshay Kumar :
जारी पोस्टर में तापसी फ्रंट में दिख रही हैं जबकि अक्षय की हलकी सी झलक दिख रही है। पोस्टर में तापसी काफी शानदार और गंभीर लुक में नजर आ रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म अक्षय की सुपरहिट फिल्म बेबी का सीक्वल है। फिल्म ‘बेबी’ में भी तापसी पन्नू के किरदार को काफी सराहा गया था।
अक्षय ने फिल्म के पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘नाम शबाना में दमदार तापसी को देखने के लिए तैयार हो जाइये। फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो रही है।’ दर्शकों कि तरह अक्षय का भी यही मानना है कि इस फिल्म में भी तापसी का रोले शानदार ही होगा।